बीटीएल संस्था के खिलाफ संविदा कर्मचारियों ने किया वेतन न मिलने पर प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 21 Second

(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार-रायबरेली।
एनटीपीसी में संविदा पर काम कर रही निजी कंपनी के कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों का आखिरकार शुक्रवार को सब्र का पैमाना छलक गया और सैकड़ो कर्म चारियों ने प्रदर्शन करके अ पना गुस्सा प्रकट किया है।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में काम कर रही बड़ी कंपनी एनबीपीपीएल के अधीन उपसंविदाकार संस्था बीटीएल काम कर रही है। बीटीएल के करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों को विगत चार माह से वेतन नहीं मिला है । जिसके कारण कर्मचारियों के सामने भारी संकट हैं। बता या जाता है कि बाहर से आ कर यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहे कर्मचारी न तो अपने कमरे का भाड़ा दे पा रहे है और न ही अपने खाने का जुगाड कर पा रहे हैं। कर्मचारी अपनी कंपनी के अ धिकारियों से लगातार वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। बीटीएल अधिकारियों का कह ना है कि मुख्य कंपनी एनबी पीपीएल ने उनका भुगतान रोक रखा है। जिसके कारण वह अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। इसी बात को लेकर शुक्रवार को कर्म चारी अक्रोषित हो गए और उन्होंने एनबीपीपीएल के वि रुद्ध हंगामा शुरू कर दिया और कर्मचारी धरने पर बैठ गए।
परियोजना संयंत्र क्षेत्र के अंदर कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही एनटीपीसी प्रबंधन भी हरकत मे आया और जिम्मेदार कंपनी के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने किसी तरह कर्मचारियों को समझा बुझाकर शांत किया है । इस दौरान करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा और कंपनी का सारा कामकाज ठप था।

Next Post

खाद्य विभाग द्वारा दो होटलों में की गई छापेमारी

(राममिलन […]
👉