(बीके सिंह) सीतापुर। अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने बताया कि विगत वर्षों की भांति भारतीय डाक विभाग इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर लेटर राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसकी थीम डिजिटल इण्डिया फार न्यू इण्डिया रखी गयी है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिनांक 01.08.2023 से 31.10.2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उक्त प्रतियोगिता में किसी भी उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। प्रतियोगिता को 18 वर्ष तक एवं 18 वर्ष से ऊपर दो श्रेणी में बांटा गया है। इस प्रतियोगिता में अन्तर्देशीय पत्र (आई0एल0सी0) जिसकी शब्द सीमा 500 एवं ए-4 साइज पेपर (लिफाफा) जिसकी शब्द सीमा 1000 रखी गयी है, का प्रयोग किया जा सकता है। संबंधित पत्र को अधीक्षक डाकघर सीतापुर मण्डल को सम्बोधित कर सीतापुर मण्डल स्थित किसी भी लेटर बाक्स में पोस्ट किया जा सकता है। प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी में परिमंडलीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को क्रमशः 25000/-, 10000/- एवं 5000/- रु0 तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को क्रमशः 50000/-, 25000/- एवं 10000/- रु0 से पुरस्कृत किया जायेगा।
लेटर राइटिंग प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन – अधीक्षक डाकघर
Read Time1 Minute, 51 Second