(मनोज मौर्य) ऊंचाहार मौर्य। स्थानीय बीओबी शाखा द्वारा बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस के अवसर पर कोतवाली को चार पंखे व दो रिवाल्विंग कुर्सी भेंट की गई मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 वें स्थापना दिवस के मौके पर बैंक आफ बड़ौदा ऊंचाहार पंचायत ऊंचाहार शाखा द्वारा सी एस आर एक्टिविटी के अंतर्गत चार पंखे व दो रिवाल्विंग कुर्सी ऊंचाहार कोतवाली को भेंट की साथ ही शाखा प्रबंधक सत्येंद्र सिंह चैहान ने वर्तमान में बैंक द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बालेंद्रु गौतम, अंकित अवस्थी, अक्षय अवस्थी सहित बैंक अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे बताते चलें कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा ऊंचाहार व पंचायत ऊंचाहार शाखा द्वारा हर वर्ष बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर सरकारी संस्थानों ,शैक्षिक संस्थानों, विद्यालयों में पंखे ,कुर्सियां ,टेवल, स्कूली बैग कॉपी किताब आदि भेंट की जाती है।
रुपए में फिलेटलिक ब्यूरो, वाराणसी प्रधान डाकघर में उपलब्ध होगा। इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सीनि यर पोस्टमास्टर एसपी राय, सहायक अधीक्षक अजय कुमार, दिलीप सिंह यादव, आइपीपीबी मैनेजर सुबलेश सिंह, डाक निरीक्षक सर्वेश सिंह, श्रीकांत पाल, दिलीप पांडेय, श्रीप्रकाश गुप्ता, दीप मणि, जगदीश सडेजा, सुशांत सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, फिलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस पर बैंक आफ बड़ौदा ने भेंट किए चार पंखे व 2 रिवाल्विंग कुर्सी
Read Time2 Minute, 18 Second