(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता ने बिजली आपूर्ति को लेकर प्रबंधक निर्देशक पावर कारपोरेशन लखनऊ को पत्र लिखते हुए अत्यधिक बिजली कटौती पर रोक लगाए जाने एवं सायं काल पांच बजे से पूरी रात निर्वाध विद्युत आपूर्ति दिलाए जाने की मांग करते हुए पत्र में लिखा की विकासखंड ऊंचाहार में विगत दो सप्ताह पूर्व से ऊंचाहार द्वितीय क्षेत्र के ऊंचाहार देहात, कन्दरावा, खरौली, गोकना, गंगौली, सराय भान, कोटिया चित्रा, राम सांडा, दौलतपुर, खोजन पुर, सवैया तिराहा,दौलतपुर सवैया धनी सहित पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अत्यधिक खराब स्थिति में संचालित की जा रही है।
खासकर इस भीषण गर्मी में आम जनजीवन परेशान हैप् इस समय धान की रोपाई भी चल रही है ऐसे में विद्युत आपूर्ति के चलते किसानों को इस भीषण गर्मी में सिंचाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एवं बच्चों को भीषण गर्मी में पढ़ाई करने में असुविधा होती है। ऐसी स्थिति में आम जनता को अत्यधिक समस्या ओं का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्रीय नागरिकों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। बताते चलें कि इस समय विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जाती हैं।
भीषण गर्मी में लोग परे शान होते हैं लाइट कब आती है कब जाती है किसी को पता नहीं चलता है आए दिन कहीं केवल जल जाती है तो कहीं ट्रांसफार्मर फूंक जाता है।
इसी समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने प्रबं धक निदेशक पावर कारपोरे शन लखनऊ को पत्र लिखा है। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, नंदू जायसवाल, रजोल पंडीत, अखिलेश साहू, मनोज पाल, अनिल यादव, अमरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
बिजली समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य लिखा पत्र
Read Time2 Minute, 31 Second