(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। वर्ष 2023 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में मेरिट में आने वाले मेधावी विद्यार्थियों का जनपद स्तर पर सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार मुख्य अतिथि विधा यक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान मेधावी छात्रों द्वारा लखनऊ से सजीव प्रसा रण के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ जी का संबोध न सुना गया।
इसके उपरांत इंटर मीडिएट के 10 मेधावी छात्र आशीष कुमार कसौधन, अंकित पांडे, मोहम्मद अरसल, शोभित सिंह, सुमित यादव, मो० सलीम, श्रेया उपाध्याय, नबील अहमद, सबरीन खान, नीरज वर्मा तथा हाईस्कूल के टॉप-10 मेधावी छात्र प्रिंसी उपाध्याय, आनंद मिश्र, पंकज कश्यप, अमन गुप्ता, शिफा भट्ट, अनुष्का सिंह, शिवानाथ कटियार, अंकित वर्मा, पलक दुबे, नगमा फातिमा, रवि वर्मा को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी मेधावी छात्रों को 21 हजार का चेक एवं टैबलेट एवं प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए कम समय में परीक्षाओं को संपन्न कराया गया तथा समय से रिजल्ट घोषित किए गए। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह ने कहा की सभी मेधा वी छात्र बहुत ही परिश्रमी एवं दृढ़शक्ति संपन्न है। कम संसाधनों में भी सभी ने अपने अथक प्रयास से यह सफलता प्राप्त की है। आप सभी की सफलता प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों की सफलता की पहली उड़ान है, आगे आने वाले समय में जो नही कठिनाइयां आएंगी, सभी दृढ़ शक्ति के साथ सामना करेंगे एवं सफल ता प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी छात्र राष्ट्रनिर्माण में सारथी बने एवं राष्ट्र निर्मा ण में अपना योगदान दें। इस दौरान मुख्य विकास अधिका री संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, डीआईओएस गोविंद राम, चंदन पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्प ना देवी, विद्यालयों के प्रधा नाचार्य व अभिभावकगण उपस्थित रहे।
दृढ़शक्ति के साथ ऐसे ही परिश्रम करते रहे मेधावी, राष्ट्रनिर्माण में करें योगदान – जिलाधिकारी
Read Time3 Minute, 36 Second