(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत करते हुए प्रभात फेरी व विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री अभय कुमार समैयार ने सभी महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों सहित अन्य कर्मचारियों व प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की सदस्याओं को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर श्री समैयार ने स्वच्छता के प्रति सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शुमार करना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वच्छता केवल पखवाड़े तक ना होकर हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाना चाहिए। आप सभी से अपील है कि घर, समाज व कार्यक्षेत्र में स्वच्छता सुनिश्चित करें व अपने साथियों व सहकर्मियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उल्लेखनीय है कि 16 मई से 31 मई तक प्लांट व आवासीय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जहां एक ओर प्लांट परिसर एवं आसपास के सार्वजनिक स्थलों को और अधिक स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़े में युवा पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत नारा-निबंध लेखन, ड्राइंग-पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी, भाषण व वाद-विवाद आदि प्रति- योगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
विशेष सफाई अभियान के दौरान महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री के डी यादव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन व एनटीपीसी सुरक्षा अकादमी) डा0 अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) श्री स्वप्न कुमार मण्डल, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी व प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा समैयार व अन्य वरिष्ठ सदस्याएं मौजूद रहीं।
एनटीपीसी ऊंचाहार ने जगाई स्वच्छता पखवाड़े की अलख, शुरू किया विशेष सफाई अभियान
Read Time2 Minute, 48 Second