(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। जिले के ऊंचाहार कोतवाली की रहने वाली एक महिला अपने पति के विवाद के चलते दीवानी न्यायालय कोर्ट आई हुई थी मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे दीवानी परिसर के अंदर पति ने पत्नी पर बार-बार चाकू से जान लेवा हमला कर दिया महिला की हालत नाजुक बनीं है महिला उमा सिंह पुत्री राम गुलाम सिंह निवासिनी पूरे रम्मा का पुरवा कोतवाली ऊंचाहार के रहने वाली है जिसकी शादी करीब 22 वर्ष पूर्व थाना नसीराबाद दया राम तिवारी का पुरवा दुखहरन सिंह पुत्र राम मिलन सिंह से हुआ था जिनके तीन बच्चे भी हैं पति-पत्नी के परिवारिक कलह के चलते दीवानी न्यायालय कोर्ट में विवाद का मुकदमा चल रहा है मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे कोर्ट परिसर के अन्दर चाकू से हमला कर पति ने पत्नी को घायल कर दिया दिन दहाड़े हुए हमलें से कोर्ट में अफरा तफरी का माहौल हो गया अधिवक्ता और आए हुए अन्य फरियादियों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर हमलावर पति को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया हमलावर पति के विरुद्ध कार्यवाही कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
दीवानी परिसर में पति ने पत्नी पर किया चाकू से जान लेवा हमला
Read Time1 Minute, 51 Second