(राममिलन शर्मा) राय बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के दिशा -निर्देशन में 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मंगल वार को समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण की बैठक मान नीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में न्यायालयों में लंबित मामलों के निस्तारण की रूपरेखा तय की गयी। ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम पंकज जायसवाल, विशेष न्यायाधीश एस0सी0 /एस0टी0 सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, आलोक कुमार सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत विद्याभूषण पाण्डेय, अपर जिला जज राकेश कुमार तिवारी, अमित कुमार यादव- प्रथम, कीर्तिमाला सिंह व अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमाशंकर कहार उपस्थित रहे।
जिला जज की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु की गई बैठक
Read Time1 Minute, 46 Second