(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। क्षेत्र के महात्मा गौतम बुद्ध इंटर कालेज दौलतपुर ऊंचाहार में इंटर की छात्रा प्रिया ने 90.2ः, रोहिणी ने 89ः, सोफि या ने 88ः, सोनू यादव ने 85ः तो हाईस्कूल में मान्यता ने 87.6ः, सपना सरोज ने 87.3ः, आकाश ने 86.3ः, स्वाति मौर्या ने 84.5ः अंक अर्जित किए विद्यालय प्रबंधन द्वारा हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर शुभ कामनाएं दी विद्यालय प्रधानाचार्य घन श्याम भारती ने छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इसी तरह क्षेत्र के शिवमंगल मौर्य बालिका इंटर कालेज ऊंचाहार में इंटरमीडिएट के छात्र अर्पित कुमार मौर्य ने 83.4ः अंक हासिल किए, शुभम जाय सवाल ने 82.8ः, सोनू कुमार ने 80ः, अंशुम ने 76.6ः अंक हासिल किए हाई स्कूल में पलक उपाध्याय ने 93.33ः, खुशी जायसवाल ने 91.5ः, प्रांशु गुप्ता ने 89.8ः, तन उपाध्याय ने 87ः अंक अर्जित किए विद्यालय प्रधानाचार्य व डायरेक्टर सुरेश मौर्य ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में छात्र -छात्राओं ने मचाया धमाल
Read Time2 Minute, 5 Second