(बीके सिंह) सीतापुर। बम्हौरा से गुरुद्वारा मार्गं पर निकल रहे बलवंतसिंह पुत्र बसंत सिंह निवासी नटौरा परगना सीतापुर तहसील महोली पर जानलेवा हमला कर दिया गया! विपक्षी नरेश पुत्र केदारी और उनके पुत्र मोटू निवासी बम्हौरा द्वारा लाठी डंडों सहित फावड़े से किए गए इस हमले में बलवंत को गम्भीर चोटे आई है और विपक्षियों द्वारा पगड़ी उतार कर की गई अभद्रता के साथ धमकी भरी गालियां भी दी गई! पीड़ित पक्ष द्वारा प्रकरण की सूचना संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू को दी गई! महोली कोतवाली पहुंचकर उनके द्वारा अपर पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई जैसे ही यह सूचना विपक्षियों को मिली तो गन्ना क्रय केंद्र बम्भोरा पर अपना गन्ना तोलवाने पहुंचे किसान बलदेव सिंह पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने हमला कर दिया उपद्रवियांे ने गालियां देते हुए कहा पूर्व प्रधान प्रवीण दीक्षित ने कहा है जो भी सरदार गांव में नजर आया उसको घसीट कर मारो जो होगा देख लेंगे।
चकमार्ग नपाई होने के बावजूद भी चकमार्ग पर कर रहे कब्जा -पिंदर सिंह सिद्धू
Read Time1 Minute, 38 Second