राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदाताओं को शपथ, प्रलोभनों से मुक्त निर्भीक होकर करें मताधिकार का प्रयोग -माला श्रीवास्तव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 14 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इण्टर कोजल रायबरेली के प्रांगण से निकाली गई भव्य राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का शुभारंभ निर्वाचन आयोग के स्टीकर, टोपी लगाकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रभात फेरी रैली में राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली से 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की खुशी व प्रसन्नता का यूं आगाज किया। जनपद में मतदाता जागरूकता की भव्य रैली मतदाता जागरूकता शहर के विभिन्न स्थानों पर होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। भव्य प्रभात फेरी रैली में आमजन द्वारा देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, जन जन को बताना है, मतदाता को जगाना है, लोकतंत्र की पहचान है मत, मतदाता और मतदान आदि दर्जनों नारो से रैली स्थलों पर गूंज रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली के प्रांगण में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों व तीन दिवसीय यूपी दिवस में उपस्थित जनों को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित जनों/मतदाताओं व छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई- ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, दिलायी गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकार माला श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ विषय पर जनपद के स्कूल, कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल, कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं, का आयोजन किया जा रहे है तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग तथा जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष हो तथा जिनके पास मतदाता पहचान पत्र न हो उन सभी का मतदाता पहचान पत्र बनाकर आगामी सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश की लोक तान्त्रिक व्यवस्था के सुदृढ़ी- करण में अपना योगदान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मूल मकसद सभी नागरिको को जागरूक कर मतदाता पहचान पत्र बनवाना तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कराना है। उन्होने जनपद वासियो से कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन, लोक सभा सामान्य निर्वाचन, नगर पालिका/नगर पंचायत, ग्राम प्रधान आदि होने वाले निर्वाचनों में रिकार्ड मताधिकारो का प्रयोग करेंगे। बच्चे अपने माता-पिता, अभिभावक, पास पड़ोसियों का जिनका मतदाता पहचान पत्र नही है मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा आगामी वर्ष में होने वाले चुनावों में मतदान कर लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे। लोकतन्त्र को सशक्त और जीवित रखने के लिए हर वर्ग को भाग लेना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होती है कि वह स्वयं अपने विवेक से देश हित में मतदान पहचान पत्र अवश्य बनवायें तथा मतदान भी करें साथ ही अपने व्यवहारिक जीवन में मिलने वाले हर व्यक्ति को ऐसे करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रट पूजा मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने प्रांगण में लगी उत्तर प्रदेश दिवस की तीन दिवसीय प्रदर्शनी को भी बढ़-चढ़ कर देखा।

Next Post

खराब मौसम के कारण गणतंत्र दिवस पर नहीं निकलेगी तिरंगा यात्रा -संयुक्त किसान मोर्चा

(बीके […]
👉