(अजय पाण्डेय) तम्बौर, सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशानुसार सीएससी दिवस के उपलक्ष्य पर जीआईसी ग्राउंड पर विभिन्न विभागों के काउंटर लगायेंगे इसी क्रम में सीएससी (ब्वउउवद ैमतअपबम ब्मदजमत) का भी काउंटर लगाया गया जिसमें नागरिको को सीएससी जिला प्रबंधक आशीष शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, श्रमयोगी मानधन योजना, ई-श्रम, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना आदि के बारे में बताया व उनका लाभ कैसे लेना है इसके लिए सीएसपी की भूमिका व महत्व बताया। आपको बता दे कि सीएससी के द्वारा सरकारी व गैरसरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में श्री राकेश राठौर व श्री सुरेश राही (मा0 राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन), जिलाधिकारी सीतापुर श्री अनुज सिंह, ।स्ब् सीतापुर श्री उमेश कुमार, ब्ैब् जिला प्रबंधक आशीष शुक्ल के साथ ब्ैब् टस्म् सरोज मिश्र, सुरेंद्र कुमार आदि के अतिरिक्त जनपद सीतापुर के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के अवसर पर लगाया गया सीएससी जागरूकता हेतु काउंटर
Read Time1 Minute, 38 Second