आज होगा सीतापुर में पत्रकारिता का महाकुम्भ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 36 Second

(बी के सिंह) सीतापुर। पत्रकारिता को एकता के धागे में पिरोना का कार्य कर रही ऐप्जा 23 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। एकता के महाकुम्भ में प्रदेश के कई जनपदों के पत्रकार शामिल होंगे। जिले में गठित आल इण्डियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी कार्यक्रम में शपथ भी ग्रहण करेंगे।
ऐप्जा जिलाध्यक्ष जीशान कदीर ने बताया कि कार्यक्रम स्वतंत्रता के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को स्मरण करते हुए आयोजित किया गया है। पत्रकारों को एकजुट किये जाने के लिए आयोजित होने वाला कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में होगा। चीफ कार्डिनेटर अनुराग एम सारथी के निर्देशन में कार्यक्रम नगर के आंख अस्पताल मार्ग स्थित मुस्कान गेस्ट हाउस में आयोजित होगा। संगठन के महामंत्री हिमांशु पुरी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल वक्ता राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जनपद ही नहीं प्रदेश के कई और जनपद के पत्रकार भी शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी सुनीष तिवारी बताते हैं कि ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ से आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर शामिल होने से पहले इनका कई स्थानों पर स्वागत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की जाएगी। मुख्य अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन के साथ नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी। प्रतिभागी छात्र और छात्राएं पुरस्कृत भी किये जाएंगे।

Next Post

Mamata Banerjee का केंद्र पर निशाना, बोलीं- चाहे जितनी एजेंसियां ​​हमारे पीछे लगा दो लेकिन देश को एक रहने दो

Jan […]
👉