पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 59 Second

(रामविलास शर्मा) पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केन्द्रीय मालखाना (यार्ड) निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम व सुरक्षा व्यवस्था की जांच करते हुए प्रभारी निरीक्षक महराजगंज को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गये तथा माल यार्ड पर विभिन्न थानों से लाये गये माल का प्रतिदिन आनलाइन फीडिंग करने हेतु संबंधित निर्देशित किया गया व पूर्व की फीडिंग को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चेक किया गया। इसी क्रम में जन पद के समस्त थानों के माल खाना मोहर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत लम्बित पड़े वाहनों के निस्तारण के संबंध में निम्नलिखित बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गयी 01 -थानों पर कितने वाहन (मुकदमाती /लावारिस/अन्य) निस्तारित हुए है, 02-थानों पर कितने वाहन निस्तारित होने के बाद वाहन स्वामी के द्वारा ले जाया गया। 03- कितने वाहन (माल मुकदमाती को छोड़कर) जिनका भी मुल्यांकन होना शेष है, 04-शेष कितने अन्य माल (आबकारी/एन डीपीएस इत्यादि लंबित है, के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महराज गंज, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Next Post

एसडीआरएफ कैंप में 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में आपदा मित्र सीखेंगे आपदा प्रबंधन के गुर

(संदीप […]
👉