जगदीशपुर ग्राम सभा मे दो दिवसीय वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(राजन शर्मा) शिवगढ़ राय बरेली। क्षेत्र के जगदीशपुर में कई वर्षों से वार्षिक मेला होता आ रहा है। मेले की शोभा बढ़ाता हुआ रामलीला धनुष यज्ञ देख ग्रामवासी भाव विभोर हुए। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिलापंचायत सदस्य विनय वर्मा व पत्रकार ब्रजेश शुक्ला, हरिवंश द्विवेदी। मेला संचालक गोपी विश्वकर्मा ने बताया कि यह मेला विगत कई वर्षों से होता आ रहा है इस मेले की शुरुआत लगभग तीन दशक पहले स्व0 महाबीर श्रीवास्तव ने गोपाष्ठमी के दिन की थी जो आज भी होता आ रहा है यह मेला दो दिन का लगता है जिसमें रामलीला होती है जिसका मंच संचालन काफी सुंदर तरीके से राजेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मेले में समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहता है जिसमें रवि शंकर अग्नि होत्री रामाकांत दुवेदी, सह देव सिंह, योगेश श्रीवास्तव, दिलीप दीक्षित, अंजनी अग्निहोत्री, अतुल श्रीवास्तव, संतराम दीक्षित, प्रधान प्रतिनिघि शिवकुमार यादव, विजय दीक्षित आदि लोगों द्वारा सम्पन्न होता है।

Next Post

ग्रामसभा पूरे अचली भ्रष्टाचारः आखिर कौन बचा रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान को

(राममिलन […]
👉