समाजसेवी के निधन से क्षेत्र में पसरा मातम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 13 Second

(अनुराग सोनी) महराज गंज/रायबरेली। समाजसेवी के निधन से क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर। कोतवाली क्षेत्र के कुसुढी सागरपुर में रहने वाले समाजसेवी माता प्रसाद के निधन से गांव सहित संपूर्ण क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। माता प्रसाद का जन्म 1949 में कुसुढी सागर पुर गांव में हुआ था। काफी दिनों से बीमार चल रहे माता प्रसाद को लोहिया हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां शाम 5ः00 बजे समाजसेवी ने अंतिम सांस ली जैसे ही यह सूचना गांव और क्षेत्र के लोगों को पता चली, उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। लोगों ने बताया माता प्रसाद काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। समाज सेवा में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया करते थे, अगर किसी भी ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को कोई समस्या या परेशानी होती थी और वह माता प्रसाद के पास पहुंच कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराता था। तो माता प्रसाद पूरी तरह से उसकी समस्या का निदान करने में जुट जाते थे। आज उनके निधन से संपूर्ण क्षेत्र ने एक समाजसेवी खो दिया है। जिसकी भरपाई होना अत्यंत मुश्किल कार्य है शोक प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक रामलाल अकेला व सपा के विधायक श्याम सुंदर भारती, बसकटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दयाशंकर कनौजिया, अजीत कुमार यादव पंचायत मित्र सुरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार समाज सेवी क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषको की समस्याओं के निराकरण हेतु काल सेंटर व हेल्पडेस्क स्थापित

(राममिलन […]
👉