(अरविंद कुमार) उरई (जालौन) लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण भयभीत है ग्राम पिरौना में लगातार चोरी जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है पिछले दिनों से हुई चोरियों से चोरो के हौसले बुलंद हो गए हैं वही पुलिस भी चोरो के आगे नसमस्त नजर आ रही हैं वही ग्रामीणों का आरोप है कि पिरौना पुलिस के सिपाही चोरो से मिले हुए है जिसके चलते चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं 25 अक्टूबर की रात में चोरो ने परचून की दुकान का ताला तोड़ कर गुल्लक से नगदी, सिगरिट व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए सबसे बड़ी तो यह है कि पुलिस की सुरक्षा होने के बाद भी चोरो ने घटना को अंजाम दिया पुलिस की आंखों में धूल झोंक गए वही आपको बता दे कि चारो चोरियों 25 से 27 तारीख में हुई है यह भी बड़ी चैकाने वाली बात है कि हर महीने में 25 और 26 तारीख की रात को चोरो ने अंजाम दिया 25 अगस्त की रात में चोरी हुई जिसमें पीड़ित ने सुबह 26 अगस्त को पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी जिसमे पिरौना पुलिस चैकी के सामने रखी पंचर की दुकान को चोरो ने निशाना बनाया लेकिन पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर दिए। कोई जांच पड़ताल नही और वही उसी रात में तीन जगह की सूर्या लाइटों की बैटरियां भी चोरी की गई थी जिसमे एक सूर्या लाइट की बैटरी हरिश्चंद्र सिरौठिया के मकान के सामने लगी थी। इसके बाद 24 सितम्बर की रात पिरौना में बने उपस्वास्थ्य केंद्र में से बैटरी ओर इन्वर्टर चोर चोरी कर ले गए। इसके बाद 25 सितम्बर की रात में बरामदे में बंधी पांच बकरियां चोरी हो गई और आज 25 अक्टूबर की रात में दुकान को बनाया निशाना जिसमे हरिश्चंद्र सिरौठिया की बड़ी परचून की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में से नगदी, सिगरिट व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए जिसमे करीब नकदी पांच हजार रुपये व पैतीस हजार का सामान चोरी हुए।
ताबड़तोड़ चोरियों के चलते ग्रामीण भयभीत
Read Time2 Minute, 46 Second