Read Time1 Minute, 7 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के कुशल का पुरवा गांव के रहने वाले गोविन्द की पत्नी राज कुमारी को तेज प्रसव पीड़ा हुई आशा के द्वारा 108 एंबु लेंस को सूचना दी गई यूपी 32 ईजी 0 248 समय पर पहुंचकर महिला को जैसे ही लेकर निकली महिला को बहुत तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसको देखते हुए पायलट अजय सिंह गाड़ी रोक दी और आशा कार्यकर्ती संजू, ईएमटी सूरज कुमार, पायलट अजय सिंह के द्वारा एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया महिला के द्वारा बेटे को जन्म दिया गया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में भर्ती कराया गया जहां पर मौजूदा स्टाफ के द्वारा बताया गया दोनों स्वस्थ है।