Read Time1 Minute, 12 Second
(शकील अहमद)
सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित नादरगंज में दो वर्षो से कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के बाद इस वर्ष नादरगंज पूजा समिति के तत्वधान में दुर्गा उत्सव का आयोजन किया गया है। दिनांक 02/10/ 2022 को महा सप्तमी पूजा का आयोजन किया गया। प्रातः काल मां की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात दोपहर में विशाल भोग एवं शाम को संध्या आरती की गई। आगामी दो दिनों 03/10/ 22 को महा अष्टमी एवं 04/10/22 को महा नवमी की पूजा होगी और विशाल भंडारा के आयोजन होगा। नादरगंज पूजा कमेटी के मेंबर मृत्युंजय घोष, तपन दादा, अनिल सिंह गौतम, प्रधान पन्नालाल जाना, आशीत गुरिया, पीके प्रधान, किशन दास एवं श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना करने के बाद लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया।