इंडिया मार्का हैंड पम्प से निकल रहा है दूषित जल, जिम्मेदार मौन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 30 Second

(प्रदीप यादव)
प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर शिक्षा क्षेत्र तजवापुर जनपद बहराइच के प्रांगण में बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों व ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैय्या कराने हेतु इण्डिया मार्का हैंड पम्प लगा था। जो कि काफी समय पहले खराब हो गया था जिसकी रिबोर और मरम्मत हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा लिखित सूचना खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर हेमन्त कुमार यादव को उपलब्ध कराई गई थी। जिसके क्रम में ग्राम प्रधान शबनम खातून के प्रतिनिधि ससुर मोहम्मद यूसुफ उर्फ ढ़ीलल्लर और ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार मौर्य ने नल को उखाड़ कर मानक विहीन तरीके से विद्यालय के किनारे लगे घूर गड्ढे में नल को रीबोर करवाकर छोड़ दिया गया है, चबूतरा भी नही बनवाया गया है, नल लगे कई दिन बीत गए है, परन्तु नल का पानी घूर गड्ढे की वजह से बहुत ही ज्यादा दूषित जल निकल रहा है, ग्राम विकास अधिकारी रोहित कुमार मौर्य से जब प्रभारी प्रधान शिक्षक सुरेश यादव के द्वारा दूषित जल निकलने के सम्बंध में दूरभाष से जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि मुझसे कोई मतलब नही है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों और शिक्षकों को दूषित जल ही पीना होगा या जिम्मेदार कुछ करेंगे।
सम्पूर्ण विद्यालय प्रबंध समिति नल को फिर से मानक के अनुसार रीबोर करवाकर रसोईघर के नजदीक सही स्थल पर लगवाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर से निवेदन करती है। जिससे छात्र/छत्राओं को दूषित जल पीकर बीमार होने से बचाया जा सके।’

Next Post

पपेट विधा से सभी बच्चों को जोड़ें सुगम करता, बनाए उन्हें हुनर मंद -बीएसए

(विवेक […]
👉