अज्ञात कारणों से लगी आग, अनाज व गृहस्थी राख

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(धर्मेन्द्र सिंह) सुरसा थाना क्षेत्र के बील नेवादा निवासी रामकुमार पुत्र रामभजन के घर में शुक्रवार रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, इस दौरान आग से अनाज व गृहस्थी का बहुत सारा समान जलकर राख हो गया। अग्नि शमन कर्मीयों ने लोगों की मदद से कडे़ प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। रामकुमार गांव पर रहकर खेतीबाड़ी करते हैं। जैसा की उन्होंने बताया की गर्मी के परिवार के सभी सदस्य मकान बाहर लेटते हैं। शुक्रवार देश शाम करीब आठ बजे पत्नी और बच्चे बाहर थे, इसी बीच घर के पीछे हिस्से में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, सुरसा पुलिस के साथ ही अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़े प्रयास के बाद करीब एक घटें बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से तब तक घर में रखा करीब 16 कुंटल गेहूँ सरसों व गृहस्थी का काफी सामान आग से जलकर राख हो गया। आग से छप्पर के नीचें बंधी भैंसे भी गंभीर रूप से झुलस गई। इस दौरान काफी समय तक भगदड़ मची रही।

Next Post

गहोई वैश्य धर्मशाला में बने मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई

(मोनू […]
👉