कांग्रेस को अब सॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा? हनुमान जयंती पर कमलनाथ निकालेंगे श्री गदा यात्रा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 34 Second
  • अप्रैल 12, 2022  

हनुमान जयंती का उत्सव आ रहा है तो ऐसे में कमलनाथ के द्वारा अपने ग्रह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह के अंतर्गत 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा वहां छोटा बाजार स्थित राम मंदिर से शुरू होगी।

यह गदा यात्रा पूरे छिंदवाड़ा में भ्रमण करते हुए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया पर पहुंचकर समाप्त होगी। वहां पर भगवान हनुमान जी का अभिषेक पूजन और भजन के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ के द्वारा हनुमान जी का पूजन और श्री राम जी की साधना की जाएगी। इसके साथ ही फिल्मी दुनिया की प्रसिद्ध गायिका ॠचा शर्मा की भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा के सभी नागरिकों के साथ ही साथ प्रदेश के प्रमुख जनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
Next Post

केजरीवाल ने डॉ. अंबेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह का किया उद्घाटन, बोले- बुजुर्गों की सभी जरूरतों का रखा गया ख्याल

अप्रैल […]
👉