(पुष्कर सिंह) सीतापुर। खैराबाद के एक महंत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महंत कस्बे की मस्जिद के पास दूसरे समुदाय की महिलाओं पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते देखे और सुने जा रहे हैं। वायरल वीडियो दो अप्रैल का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आने वाले महंत बजरंग मुनि बताए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो अप्रैल को खैराबाद कस्बे में भुंइया ताली तीर्थ से मां गौरी देवी मंदिर भूलनपुर तक एक कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा जब एक मस्जिद के पास पहुंची तो वहां पर नारेबाजी की गई। यात्रा की अगुवाई कर रहे महंत बजरंगमुनि ने दूसरे समुदाय की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। यात्रा कुछ देर तक मस्जिद के पास रुकी भी थी। किसी ने इसका वीडियो भी बनाया। महंत के विवादित बयान का यह वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महंत लोगों को भड़काते दिख रहे हैं। लोग, उनकी बातों पर नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। महंत पर केस दर्ज कर एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में महंत बजरंग मुनि पर केस दर्ज किया है। साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उधर महंत बजरंगमुनि ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट कर बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करने की बात कही है। ट्विटर पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो कलश यात्रा के समय महंत के विवादित बयान का यह वीडियो ट्विटर पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग, तरह-तरह के कमेंट कर कर रहे हैं। उधर पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है। एएसपी उत्तरी कर रहे हैं जांच- ट्विटर पर सीतापुर पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो मामले की जांच एएसपी उत्तरी कर रहे हैं। प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। उधर थानाध्यक्ष खैराबाद भी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
भड़काऊ भाषण को लेकर बाबा बजरंग महंत मुनि दास पर केस दर्ज
Read Time2 Minute, 56 Second