महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कालेज महाराजगंज में बच्चों का परीक्षाफल वितरण समारोह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 51 Second

(राममिलन शर्मा) महराजगंज रायबरेली। महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज में बच्चों का सत्र 2021-2022 का परीक्षा फल वितरण एवं मेधावी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक श्री अवधेश बहादुर सिंह व प्रधानाचार्य कमल बाजपेई दीप जलाकर शुरुआत की। विद्यालय के पीआरओ राजीव मिश्रा ने मैनेजर तथा गणमान्य व्यक्तियों को पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुति की।
आपको बताते चलें वेलकम सांग में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वेलकम बनकर प्रत्येक लेटर के विषय में बताया। बच्चों के उनके प्रथम द्वितीय तृतीय एक्टिविटी प्रोजेक्ट तथा आनेस्टी एवार्ड दिया गया। बच्चों के आए हुए अभि भावकों व गणमान्य लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा मंजिल कितनी भी ऊंची क्यों ना हो रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते हैं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार हैं देश का भविष्य उनकी मूल्यपरक शिक्षा पर निर्भर करता है प्रत्येक देश के अपने विद्यार्थियों पर गर्व होता है विद्यार्थी देश की शक्ति एवं धन है जिस देश के विद्यार्थी सर्जक साहित्य सदाचारी एवं सेवाभावी होते हैं निश्चित ही वह देश महान है देश का संपूर्ण भाग भविष्य में इनके सुसृष्टि कंधों पर आने वाला है। अंत में प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने सभी अध्यापकों का परिचय देते हुए सभी आगंतुकों को धन्यवाद तथा बच्चों के अभिभावकों को समय निकालने हेतु करबद्ध आग्रह किया सभी बच्चों तथा अभिभावकों को दोपहर के लंच की व्यवस्था कालेज की तरफ से कराई गई। परीक्षा फल तथा सम्मान प्राप्त कर सभी बच्चे तथा अभिभावकों के चेहरे खिले थे। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

(उमा […]
👉