सपा प्रत्याशी राघबेन्द्र सिंह को मिल रहा है हर वर्ग से अपार जनसमर्थन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 18 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ़ जालौन। माधौगढ़ विधान सभा सपा से अधिकृत प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह धीरे धीरे जीत की ओर बढ़ते जा रहे है क्षेत्र में मिल रहे अपार जनसमर्थन से सपा कार्यकर्ताओं में जोश से प्रफुल्लित नजर आ रहे है अवगत करा दे कि सपा प्रत्याशी राघबेन्द्र सिंह तेजतर्रार युवाओं के चहेते नेता है और वही वर्तमान विधायक मूलचंद निरंजन का विरोध होने के कारण ओवीसी वर्ग,ठाकुर,मुस्लिम, ब्राम्हण वर्ग का अपार जनसमर्थन मिल रहा है जिससे स्पष्ट हो रहा है कि सारे समीकरण समय और भाग्य के साथ है जिससे प्रतीत हो रहा है कि राघबेन्द्र सिंह विधायक बनने जा रहे हैं । वहीं जिस तरह राघवेंद्र को शहर से लेकर गांव गांव में अपार समर्थन मिल रहा है हर जाति हर वर्ग और हर धर्म के मतदाताओं का झुकाव राघबेन्द्र भदौरिया की ओर हो रहा है उससे स्पष्ट हो रहा है कि ऐतिहासिक और बुन्देलखण्ड की सबसे चर्चित 219 माधौगढ़ विधानसभा एक इतिहास बनाने जा रही है।इस विधानसभा के मतदाताओं ने सभी को गले लगाया चाहें बसपा हो भाजपा हो या कांग्रेस इस बार हवा का रूख सपा की ओर है और क्षेत्र के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि इस बार सपा प्रत्याशी राघबेन्द्र भदौरिया को भारी बहुमत से विजय बनाना है और लोगों के दिलों दिमाग में साइकिल ही जा गई है आगामी 20फरवरी को तृतीय चरण के मतदान में माधौगढ़ से राघबेन्द्र भदौरिया की साईकिल की जीत सुनिश्चित हो रही है।
समाज वादी पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ताओं की टोली साइकिल चुनाव निशान में बटन दबाने के लिए जी जान से जुटी है और सपा सरकार की विकास नीति तथा अपने चुनावी घोषणापत्र की खूबियां बताकर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने में सफल भी हो रही है।
भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता घर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं आप समाजवादी पार्टी के चुनाव निशान साइकिल वाले खाने का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लॉक प्रमुख माधौगढ़, अनुरूद्ध सेंगर मढ़ौरा, संजय दुवेदी, घ्परमात्मा शरण,दममू दीक्षित नवादा, अमर सिंह प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह दीपराज गुर्जर संतराम कुशवाहा पूर्व विधायक अशोक राठौर वरिष्ठ सपा नेता , मनोज चैधरी,मुन्नी लाल यागिक राजकुमार प्रजापति जंग बहादुर दोहरे भगवान पुरासुरेन्द्र दीक्षित नवादा, पतलेश राजपूत,नारायण दुवेदी, विकास दीक्षित,राहुल परिहार, , जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सोनी वरिष्ठ सपा नेता ऋषभ चैधरी परमात्मा शरण उर्फ बीरेंद्र त्रिपाठी गुड्डू भदोरिया कपूर यादव,राजू चिरा,अनिल,कमल सिंह, मोनू दुवे,सौरभ परिहार, सुरेन्द्र सिंह,सुनील दुवेदी कुंडऊ,बीपी यादव,प्रदुम्न झा,दीपक सेंगर,हरिनारायण तिवारी, लल्लू महाजन, विक्रम यादव नुनायचा,आदि सैकङो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

E-Paper 15 February 2022

Click […]
👉