(राममिलन शर्मा) रायबरेली/डलमऊ- सभी प्रमुख दलों से टिकट लेने वालों की लम्बी कतारें देखी जा रही है ।इसी क्रम में रायबरेली जनपद की महत्वपूर्ण सीट सरेनी पर बहुजनसमाज पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा कर अन्य दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की धड़कन तेज कर दी है ।आज सरेनी विधानसभा क्षेत्र के बहाई गांव में बहुजनसमाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें भीमराव अम्बेडकर एवं नौशाद अली सेक्टर प्रभारी बहुजन समाज पार्टी एवं जिला अध्यक्ष बालकुमार पटेल बतौर अतिथि शामिल हुए इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी ने 182 सरेनी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी का ठाकुर प्रसाद यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया।
हजारों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर ठाकुर प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया। वही नौसाद अली ने बीजेपी व कांग्रेस सरकार को धन्ना सेठो की सरकार बताया। कहा कि 2014 में अच्छे दिन के वादे के साथ बीजेपी सरकार आई थी लेकिन एक भी वादा जनता का पूरा नही । नोटबन्दी में केवल जनता परेशान हुई लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए सारा सारा दिन परेशान रहते थे इसलिए जनता आने वाले दिनों में बीजेपी को इसका सबक सिखाएगी । इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरेनी विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर प्रसाद यादव को जिताकर विधानसभा भेजकर सुश्री बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की प्रतिज्ञा की।
इस मौके पर लखनऊ मंडल राजेन्द्र गौतम,जिला महासचिव रामविलास लोधी, जिला उपाध्यक्ष डा. ब्रजेश पाल, जितेंद्र कुमार महासचिव सेक्टर कमेटी, विजय गौतम, डा. जितेंद्र ,फिरोज अहमद, रसीद अहमद, इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं।।
2022 चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई
Read Time2 Minute, 31 Second