(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के पुरवार सवैया गांव निवासी छात्र को तेज बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर जांच के दौरान छात्र की मौत हो गई जांच में छात्र में डेंगू के लक्षण पाए गए उक्त गांव निवासी बनवारी लाल अग्रहरी का पुत्र अजीत कुमार 23 को दीपावली के बाद हल्का सा बुखार आया जिसके बाद उसका निजी अस्पताल से इलाज चला इसके बाद शुक्रवार को खून की जांच करवाई जिसमें प्लेटलेस्ट 31000 थी सोमवार को अचानक छात्र की हालत ज्यादा बिगड़ गई इसके बाद छात्रों को एसएम हॉस्पिटल रायबरेली लाया गया जहां पर जांच के दौरान छात्र में डेंगू के लक्षण पाए गए इसके बाद छात्र को राजधानी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जहां पर छात्र को रातभर आईसीयू में रखा गया फिर जब जांच हुई तो प्लेटलेट 15000 था और डेंगू हाई लेवल पर पहुंच चुका था इसके बाद छात्र को राजधानी हॉस्पिटल से शेखर हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां पर मंगलवार शाम लगभग 6रू00 बजे छात्र की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया बताते हैं कि छात्र बहुत ही होनहार का पढ़ने लिखने में तेज था रात में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी साथ ही खोजनपुर स्थित आईटीआई भी कर रहा था।
डेंगू से छात्रा की मौत घर में मचा कोहराम
Read Time1 Minute, 54 Second