(इंजी. रवि कान्त पटेल) लखनऊ। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के शुभ अवसर पर भारतीय युवा जाग रूक समाज द्वारा सरोजनी नगर में स्थित कार्यालय पर एक कार्यक्रम रक्खा गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजी. रवि कान्त पटेल ने सबसे पहले श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरान्त केक काटा। जानकारी के लिए बता दें 31 अक्टूबर छात्र नेता रवि कान्त पटेल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है क्योंकि रवि कान्त का भी जन्म का दिन यही है । कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने अपने विचार रक्खे।
अपने भाषण के दौरान इंजी. रवि कान्त पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के विना अखंड भारत का कल्पना करना मुश्किल हो रहा है। भारत को अखंड बनाने में सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आज के दौर में दो भाई को एक करना कठिन हो जाता है। सरदार पटेल जैसे महापुरुष ने तो खंड खंड में बंटे तमाम रियासतों को एक में जोडकर भारत को अखंड बना डाला। हम सभी को इनके इस योगदान को कभी भूलना नहीं चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान मनमोहन, राहुल, निखिल, विशाल, अजय, आशीष, सर्वेश, अमित, रितिक, आदित्य, संजीव, गजेंद्र, चंद्रभान, जगेंद्र वा तमाम युवा रहे । एंव समस्त युवाओं ने शपथ ली कि जो भी राष्ट्र की एकता वा अखंडता को ठेस पहुचायेगा। उसके खिलाफ हमारी पूरी रहेगी।
जाति व्यवस्था के विरोधी थे सरदार पटेल
Read Time1 Minute, 58 Second