उ.प्रा.वि. तप्पेसिपाह में शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन
(नन्द कुमार कस्यप) जरवल/बहराइच। जरवल रोड, गुरुवार को विकास खण्ड जरवल के उच्च प्राथमिक विद्यालय तप्पेसिपाह में न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षक संकुल, स्कूलों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों ने प्रति भाग किया। बैठक में बीईओ संतोष कुमार सिंह ने शिक्षको से विद्यालय से सम्बंधित अकादमिक बिन्दुओ पर जानकारी ली।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई। यूपीएस तप्पेसिपाह की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका का मंचन किया। इसके पश्चात शिक्षको ने कक्षा शिक्षण तकनीक पर आधारित प्रस्तुतीकरण दिए। बैठक में बीईओ श्री सिंह ने कहा कि आगामी 12 नवम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा द्वारा कक्षा 3, 5 व 8 के बच्चों के शैक्षिक स्तर का आंकलन होना है। प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल पर आयोजित होने वाली परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर नीति आयोग जनपद की रैंकिंग का निर्धारण करेंगी। एआरपी मो० अहमद ने शिक्षको से कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व पाठ योजना, की तैयारी, शिक्षक डायरी को नियमित रूप से भरने व स्कूल लाइब्रेरी में बच्चो की रीडिंग हैबिट विकसित करने पर बल दिया। बैठक में शिक्षिका शमसा कमर ने अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने की योजना साझा की। एआरपी अब्दुल मोमिन द्वारा संकुल के सभी शिक्षकों को प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, शिक्षण योजना, विद्यालय समय सारिणी, निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक रीता सिंह, सुरेश सरोज, निगार सुल्ताना, मोनिका आनंद, अमृता, संजू, अंजली, प्राची शुक्ला, प्रशांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
शिक्षक संकुल बैठक में बेहतर कक्षा संचालन व एनएएस परीक्षा पर हुआ मंथन
Read Time3 Minute, 6 Second