इंडियन बैंक की अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा बृहत् ग्राहक संपर्क अभियान का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 34 Second

(मोनू शर्मा) माधौगढ, जालौन। वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशानुसार इंडियन बैंक के सौजन्य से समस्त बैंकों द्वारा बृहत् ग्राहक संपर्क अभियानका आयोजन जमुना पैलेस, जालौन में विकास कुमार, महा प्रबंधक, खुदरा आस्ति विभाग, इंडियन बैंक कॉर्पोरेट कार्यालय चेन्नै एवं इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक, लखनऊ क्षेत्र श्री पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम का उद् घाटन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अद्दिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस बृहत् ग्राहक संपर्क अभियान में विभिन्न राष्ट्रीकृत एवं निजी बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 4978 लाभार्थियों को कुल रु 134 करोड़ के ऋण मंजूर किए गए जिसमें से रु. 66.87 करोड़ के ऋण संवितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र महाप्रबंधक ने बताया कि लाभार्थियों को निर्गत किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बना रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में इंडियन बैंक कानपुर के अंचल प्रमुख धीरज भाटिया ने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बैंक द्वारा वित्त पोषित, सशक्त, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर और समृद्ध किये जाने के लिए बृहत् ग्राहक संपर्क अभियान एक अच्छी मुहिम है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि बैंकों का देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। सर कारी बैंकों द्वारा खोले गये जन-धन खातों के जरिये सरकार द्वारा प्रेषित राहत राशि से कोविड-19 के समय लोगों ने आर्थिक मदद पाई। इस अभियान में स्वयं सहायता समूहों का वित्तपोषण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, स्वावलंबी योजना, फसल बीमा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनुपम गुप्ता ने सभी बैंक के शाखा प्रबन्धकों, अधिकारियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं सभी ग्राहकों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन इंडियन बैंक के श्री मति आयुषी तिवारी,श्री अनुराग शर्मा एवं उप अंचल प्रमुख श्री कपिल भाटिया ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ओशिहर चैधरी (मुख्य प्रबंधक), दरवेश कुशवाहा ,प्रभंजन शुक्ल,अविनेश गोयल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Post

कांग्रेस के 'शराब छोड़ो' नियम से दुविधा में राहुल गांधी ! सिद्धू बोले- पंजाब में हर कोई पीता है

 अक्टूबर […]
👉