दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, सार्वजनिक छठ पूजा की दी जाएगी अनुमति: मनीष सिसोदिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 5 Second
  • अक्टूबर 27, 2021  

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल 50 फीसदी से ज्यादा बच्चों को नहीं बुलाएगा। इसके अलावा स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उनके पूरे स्टॉफ को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो। आपको बता दें कि 1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल फिर से खुलेंगे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली के निजी और सरकारी स्कूल सभी कक्षाओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। कोई भी स्कूल बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल सुनिश्चित करेंगे कि पढ़ाई ऑफलाइन और ऑनलाइन चले।

शर्तों के साथ खोले जाएंगे स्कूल 

उन्होंने कहा कि स्कूल 50 फीसदी से ज्यादा बच्चों को नहीं बुलाएगा। इसके अलावा स्कूल सुनिश्चित करेगा कि उनके पूरे स्टॉफ को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो।

 छठ पूजा की होगी अनुमति

मनीष सिसोदिया ने कहा कि डीडीएमए की आज की बैठक में फैसला किया गया है कि दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत दी जाएगी। लेकिन सरकार पहले से तय किए गए स्थानों पर सख्त कोरोना नियमों के साथ आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि इस त्योहार को बहुत अच्छे से और सावधानी से मनाने की जरूरत है। भगवान सबका कल्याण करें और छठमईयां सबको आशीर्वाद दें।

Next Post

प्रख्यात गांधीवादी विचारक डॉ एसएन सुब्बाराव का निधन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक

अक्टूबर […]
👉