उन्नाव के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
(आशीष शर्मा) पुरवा उन्नाव। प्राप्त विवरण के अनुसार मझिगवां सदकू के ग्रामीण स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें एथलेटिक्स,वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, गोला फेक की प्रतियोगिता की गई थी जिसमें मझिगवां सदकू की टीम कबड्डी में विजेता रही और उपविजेता जम्मबूर की टीम रही लड़कों की 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान आर्यन को मिला और वालीबाल में चमियानी की टीम विजेता रही और उपविजेता डेला बसनोहा की टीम रही लड़कियों में एथलेटिक्स में 400 मीटर की मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान चमियानी की बेटी विनीता पटेल पुत्री वेद प्रकाश ने दौड़कर अपने गांव का परचम लहराया वही मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक अनिल सिंह ने सभी बेटियों को मेंडल व खेलकूद प्रतियोगिता का सर्टिफिकेट देकर उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप हमारी मार्तशक्तियां हैं आप किसी से कम नहीं है आप मार्तश क्तियां वह कार्य कर सकती हैं जो कोई नहीं कर सकता और कहा कि जल्द ही मझिगवां सदकू के इस ग्रामीण स्टेडियम का सौंदर्यीकरण होगा व टीन सेट लगाए जाएंगे ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ी निकल कर हमारे देश का नाम रोशन करें वही इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराग त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी, पूर्व अस्पताल के डाक्टरों का पैनलाडॉ नितिन राज सहित उपस्थित रहा,ग्राम प्रधान नीलम सिंह, नेशनल लेवल कोच ममता रानी, कुलदीप, वीरेंद्र सिंह यादव, कामराज, आलोक कुमार,शैलेंद्र प्रताप सिंह,ग्राम विकास अधिकारी आशीष आदि लोग उपस्थित रहे।
ग्राम सभा मझिगवां में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Read Time2 Minute, 34 Second