(मनीष यादव) बहराइच 25 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की साढ़े वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में आयोजित 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त मा. मंत्री श्री वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव सहित अन्य अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा सहित मौजूद गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने आमजन से अपील की है कि 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदेश सरकार द्वारा विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें। पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की ओर से प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं यथा मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन किसान, मिशन शक्ति, ओ.डी.ओ.पी. सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इरादे नेक-काम अनेक’’ एवं ‘‘सोच ईमानदार -काम दमदार’’ विषयक 25 से 27 अक्टूबर 2021 तक 03 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका परिषद, बहराइच के प्रांगण में किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने किया 03 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ
Read Time2 Minute, 59 Second