युवाध्महिला व दिव्यांग अपने वोटर आई0डी0 कार्ड बनवानेआयेआगे.मुख्य विकास अधिकारी
(बु.सूत्र) लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विधानसभा सामा न्य निर्वाचन-2022 हेतु मत दाता जागरूकता अभियान स्वीप के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इसके अन्तर्गत युवा मतदाताओं को मतदाता सूची के नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 का वितरण कराकर प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। इसमें विशेषकर युवा मतदा ताओं व महिला मतदाताओं सहित दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देकर विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। आओ बूथ की ओर अभियान के तहत युवा मतदाताओं जिनका मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने फॉर्म-6 भरवाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बूथ पर जरूर आयें। इस दिन बूथ पर बी0एल0ओ0 का उपस्थित होना अनिवार्य है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वीप योज नान्तर्गत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवतियों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने एवं उनका वोटर आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है तथा उनको फॉर्म-6 वितरित कर इसको भरने एवं समस्त प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं लोकतंत्र में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उनको वोट की महत्ता को समझाने हेतु महिला मतदाता पंजीकरण मेला अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से छूटे मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु ष्आओ चलें बूथ की ओर अभियान चलाकर बूथ पहुंचकर बी0 एल0 ओ0 के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
श्री अश्विनी ने बताया कि जनपद में स्वीप योजनान्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देते हुए उनको मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने की प्रक्रिया समझायी जा रही है तथा मतदाता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डों में संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सहायक स्वीप नोडल अधिकारी के रूप में नामित करते हुए संबंधित विकासखण्ड में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता हेतु विभिन्न कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के सभी कालेजों में गठित मतदाता साक्षरता क्लब को एक्टिव कराया जा रहा है जिसमें संबंधित स्कूल ध्कॉलेज के चयनित दो अध्यापक व दो छात्र. छात्राओं की सहायता से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की गतिविधियां संपन्न कराई जाएगी। जनपद के समस्त कार्यालयों ध्कॉलेजों में ट।थ् का गठन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आनलाइन पंजीकरण आदि गतिविधियां की जाएगी।
जनपद स्तर पर आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कोर कमेटी का गठन किया जा चुका है । जनपद के समस्त बूथों पर दिव्यांग व्यक्तियों की पहचान की जाएगी तथा उनके पंजीकरणध् मतदान के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है।
मीडिया के विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक पर पेज बनाकर यूट्यूब चैनलए ट्वीटर व्हाट्सएप, इन्स्टाग्राम द्वारा मतदाताओं को निरंतर मतदाता जागरूकता के समस्त गतिविधियां की जाएगी। जनपद के समस्त मतदेय स्थलों के म्च्प्ब् रेसियो एवं जेण्डर रेसियो का विश्लेषण किया जाएगा तथा गैप एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ के समस्त प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया, मल्टी प्लेक्स, सिनेमाघर के माध्यम से जागरूकता अभि यान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निदेशक सूचना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान हेतु कार्य योजना पर बैठक
Read Time6 Minute, 7 Second