शिक्षकों ने पुस्तकें ना मिल पाने की समस्या से शिक्षक विधायक को कराया अवगत

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 5 Second

शिक्षक विधायक ने महानिदेशक को लिखा पत्रा
(प्रेम वर्मा) उन्नाव। परिषदीय विद्यालयों की भांति सहायता प्राप्त विद्यालयों में हर वर्ष छात्रों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाता रहा है। लेकिन इस बार सत्र का आधे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी स्कूलों में पुस्तकों का वितरण नहीं हो पाया। वाकई में यह बड़ा मुद्दा है क्योंकि बिना किताबों के छात्र पढ़े कैसे, और शिक्षक पढ़ाये कैसे, समस्या तो जटिल है ही। इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। लेकिन समस्या का समाधान ना हो पाने के कारण एक बार पुनः शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षक विधायक राजबहादुर चंदेल को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया।
जनपद में सहायता प्राप्त विद्यालयों में अब तक पुस्तकें वितरित ना होने की समस्या को लेकर शिक्षक संगठन ने एक पत्र लिखकर शिक्षक विधायक को अवगत कराया। की सहायता प्राप्त विद्यालयों में अभी तक पुस्तको का वितरण नहीं हो पाया है। जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। संगठन के उपाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि अभी तक पुस्तकें न मिल पाने के कारण हम लोगों को शिक्षण कार्य कराने में बड़ी समस्या हो रही है। इसी को लेकर शिक्षक विधायक जी को अवगत कराया गया है। विधायक जी ने महानिदेशक को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया और जल्द ही समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

Next Post

लखनऊ में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

(अकील […]
👉