मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना का विमान हुआ दुघर्टनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 53 Second
 Oct 21, 2021 

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बृहस्पतिवार को सुबह भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विमान जिले के मनकाबाग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान का पायलट सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विमान में आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि विमान ने आज सुबह ग्वालियर के महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी।

भारतीय वायु सेना या IAF ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय वायु सेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान सुबह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिसकर्मियों की एक टीम ने दुर्घटनास्थल के चारों ओर घेरा बना लिया है, जहां ट्रेनर जेट का सुलगता हुआ टेल सेक्शन आधा जमीन में दबा हुआ दिखाई दे रहा है।

Next Post

Warm-Up मैच के बाद भारत-पाक की टीमें कर रहीं महामुकाबले की तैयारी, आंकड़ों में जानें कौन किस पर है भारी

Oct […]
👉