(राममिलन शर्मा) महराज गंज/ रायबरेली। महराज गंज इन्हौना रोड 17 किलो मीटर व मऊ से सिकंदरपुर 3 किलोमीटर सड़क को लेकर आज विशाल धरना प्रदर्शन किया जायगा । बताते चलें धरना प्रदर्शन के साथ अनशन शुरू किया जाएगा ग्राम महाबल गंज काली माता मंदिर से पदयात्रा सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी बाबा राम केवल अनशनकारी के साथ शुरू होगी। वहीं जिसमें मुख्य रूप से बुगी रैली होगी ट्रैक्टर ट्रॉली होंगी 3 किलोमीटर शुरुआत में मऊ जनता विद्यालय तक तत्पश्चात बुग्गी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर कैर नैय्या के बाद फिर पद यात्रा महराजगंज चैराहा होते हुये सुखई का पुरवा तिराहा धरना स्थल पर समाप्त होगी तथा अनिश्चित कालीन धरना चलेगा। धरना पूर्ण रूप से गांधीवादी अहिंसा वादी सौहार्दय पूर्ण शांति के साथ होगा। किसी तरह का कोई जाम नही लगाया जाएगा। किसी भी राजीनीति दल को झंडा डंडा बैनर टोपी लगाने की इजाजत नही होगी। समाजिकता के आधार पर सभी धर्म जाती दल के लोग समर्थन दे सकते हैं। महराज गंजसे इन्हौना रोड इतनी खस् ताहाल हो गयी हैं अब बड़ा प्रदर्शन किया जायगा इससे पहले कई पार्टी के नेता इस रोड के को लेकर ज्ञापन वद्द रना दे चुके हैं लेकिन रोड नही बनी एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा हैं यह प्रदर्शन बाबा रामकेवल अनशन कारी सभी के सहयोग से कर रहे हैं।
आज किया जायगा धरना प्रदर्शन
Read Time2 Minute, 2 Second