आयुक्त ने मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 56 Second

स्टेडियम की साफ-सफाई व्यवस्था से प्रसन्न दिखे आयुक्त। बी-2 बाजार से आयुक्त ने की खरीदारी
(प्रदीप यादव) बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा एस.वी.एस. रंगाराव ने महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के महर्षि बालार्क चिकित्सा लय का निरीक्षण कर वहॉ पर स्थापित आक्सीजन प्लान्ट तथा एल-2 भवन में स्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. साहनी के साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
चिकित्सालय में स्थापित 900 एल.पी.एम. एवं 45 एल.पी.एम. क्षमता के आक्सीजन प्लान्ट के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्लान्ट को चालू कराकर क्रियाशीलता का जायजा लिया गया। दोनो प्लान्ट क्रियाशील पाये गये। प्राचार्य ने बताया कि प्लान्ट को राउण्ड-द्-क्लाक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर प्लान्ट को संचालित किये जाने हेतु आवास विकास विभाग द्वारा जनरेटर स्थापित कराया जायेगा। आयुक्त ने आक्सीजन रखने हेतु बनाये जा रहे स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। आयुक्त को बताया कि सिलेण्डर रिफिल होने के बाद इस भवन में स्टोर किया जायेगा तथा कोविड एल-2 मे बने कोविड प्रीड्राटिक वार्ड में आपूति की जायेगी।
आयुक्त ने आक्सीजन प्लान्ट के पास बने 100 बेडेड हुए कोविड पीड्रियाटिक वार्ड का निरीक्षण कर सर्वप्रथम भूतल में बने एच.डी.ओ. रूम मे लगे वेन्टीलेटर मल्टी पैरा मानिटर एंव अन्य उपकरण का निरीक्षण किया। समस्त उपकरण क्रियाशील एंव व्यवस्थित पाए गए। आयुक्त ने डिजिटल एक्सरे मशीन एंव अल्ट्रासाउण्ड मशीन कक्षों का भी निरीक्षण किया। प्राचार्य ने बताया कि कोविड-3 लहर के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी है।
आयुक्त द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में राजकीय निर्माण निगम उ.प्र. द्वारा निर्माणाधीन 62 बेडेड काम्प् लेक्स एवं नर्सिंग आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि स्थल पर मात्र पिलर खडे किये गये है, जिसकी नींव में काफी पानी भरा हुआ है। प्राचार्य द्वारा बताया गया कि विगत् 06 माह से कार्य अवरूद्व है। कार्यदायी संस्था के उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इस भवन का आगणन वर्ष 2015 में स्वीकृत हुआ था जिसके सापेक्ष 186.00 लाख रू. की धनराशि अवमुक्त हुई थी जिसके सापेक्ष रू. 181.00 लाख ब्यय हो चुकी है। इस भवन के निर्माण हेतु भूमि 2020 में प्राप्त होने के कारण लागत में काफी वृद्वि हो जाने के फलस्वरूप संशोधित आगणन रू. 2800.00 लाख तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है जिसकी स्वीकृति अभी प्राप्त नही हुई है। प्राचार्य मेडिकल कालेज बहराइच को निर्देश दिया गया कि संशोधित आगणन के सापेक्ष स्वीकृति हेतु शासन को पत्र भेजवायें।
इसके उपरान्त आयुक्त द्वारा पानी टंकी चैराहे पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित बी-2 बाजार में स्थापित सभी स्टालों का निरीक्षण कर स्टाल पर प्रदर्शित किये गये सामानों की लागत तथा उसकी बिक्री से होने वाली आयु के सम्बन्ध में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की गयी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की खरीदारी की। आयुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसी प्रकार के मार्केटिंग आउटलेट का निर्माण कराया जाये जिससे महिलाओं के उत्पादों को नई पहचान मिल सके और महिलाओं का स्वावलम्बी बनने का सपना साकार हो सके। आयुक्त द्वारा उपायुक्त एन.आर.एल.एम. को निर्देश दिया गया कि बी-2 बाजार में प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाईट स्थापित करायें।
इसके उपरान्त आयुक्त श्री रंगाराव ने इन्दिरा स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 400 मीटर ट्रैक में मिट्टी डालकर विकसित करने के निर्देश दिये तथा बहुउद्दे शीय क्रीडा हाल में बने बैटमि ण्टन कोर्ट की छत भारी वर्षा के समय टपकने की समस्या के सम्बन्ध में छत में सेड की चादरें बदलने के निर्देश दिये गये। उन्होंने स्टेडियम में बने क्रीडाआंगन बैटमिण्टन कोर्ट, बासकेट बाल कोर्ट तथा वालिबाल खेल मैदान में समुचित साफ-सफाई की सराहना की।

Next Post

सरोजनीनगर में सवर्ण युवा महासभा ने पत्रकारों को किया सम्मानित

सवर्ण […]
👉