पीड़ित मृतक किसान परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(प्रदीप यादव) नानपारा /बहराइच। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे नानपारा के बंजारन टांडा जहाँ पर उन्होंने शोक संतृप्त परिवार से मुला कात की बताते चलें कि बीते 3 अक्टूबर 2021 को तिका ेनिया में मारे गए किसानों में दलजीत सिंह बंजारन टांडा के किसान धरना प्रदर्शन में गए थे जहां गाड़ियों से रौंद गए थे वहीं उनकी मौत हो गई थी उन्ही के परिवार को ढाढ़स बधाने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व सी एम मृतक परिवार की आंखे इनको देखते ही छलक उठीं उन्होंने जाना पीड़ित परिवार का हाल कहा किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी आपके साथ है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिये सदैव आगे रही है कम से कम गरीब किसानों कि इस लड़ाई में लखीमपुर की घटना में मृतक किसानों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी आप सबके साथ है ।
पीड़ित परिवार के साथ करीब 40मिनट तक बैठे रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके साथ सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह मुन्ना मारिया रामतेज यादव और जिले के समाजवादी नेता मौजूद रहे
मृतक परिवार के परिजनो को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है महंगाई चरम सीमा पर है ।
प्रदेश में किसानों की हत्याएं हो रही है कोई किसी की सुनने वाला नही अपराध बढ़े है अपराधियों पर कोई अंकुश नही है। जनता भार तीय जनता पार्टी की सरकार से ऊब चुकी है तिकोनिया लखीमपुर की यह घटना दर्शा रही है कि अपराध व अप राधियों पर नियंत्रण पाने में सरकार नाकाम हो चुकी है।

Next Post

खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में न्याय पंचायत स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता

(राम […]
👉