पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने शहीद हुए किसानों के प्रति शोक सभा का किया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 39 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) लखनऊ। पिछले दिनों लखीमपुर जिले में हुई किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण घटना से नाराज पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने बैठक करके किसानों के प्रति शोक सभा का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस ने कहा कि देश के किसानों की वजह से देश एवं प्रदेश सोने की चिड़िया कहा जाता है देश का किसान अन्नदाता कहा जाता है उसके बाद भी किसानों के प्रति इस तरह का रवैया ठीक नहीं है संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने शोकसभा करते हुए कहा कि किसानों का पक्ष रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर इंसान को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन पिछले दिनों लखीमपुर की घटना से किसानों ने अपने साथियों की मौत से काफी नाराज हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि प्रदेश की हुकूमत इस घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है। प्रदेश सरकार का अपने ही सांसद विधायकों पर अंकुश नहीं हैं तो फिर किसानों को न्याय कैसे मिलेगा इस घटना से किसानों में काफी रोष है शोक सभा में शामिल संगठन के प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस, प्रदेश महासचिव अली अब्बास, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान, प्रदेश सचिव हाशिम बेग, इसहाक मोहम्मद, लईक अहमद खान, अखलाक खान एडवोकेट शहाबुद्दीन अहमद ,एडवोकेट रजी अहमद सिद्दीकी, इमरान शाह, हाशिम कुरैशी ,एलके श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीर, इरफान शेख, नदीम अशरफ ,के अलावा बहुत से संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे यह जानकारी पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के मोहम्मद अकील खान ने दी है।

Next Post

नवरात्रा में डाकघर में बेटियों का खुलेगा सुकन्या समृद्धि खाता, डाकघर ने जारी किए मोबाइल नंबर

डाकघर […]
👉