पी0एम0 किसान समाधान अभियान दिवस का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक- जिलाधिकारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 28 Second

कृषकों की पी0एम0 किसान सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण एवं समाधान किया जायेगा- अविनाश
(धर्मेन्द्र सिंह) हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है किया है शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्डों के बीज गोदाम परिसर में 11 से 13 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय पी0एम0 किसान समाधान अभियान दिवस का आयोजन प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक किया जायेगा, जिसमें कृषकों की पीएम किसान सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण एवं समाधान किया जायेगा। उन्होने कहा है कि जिन किसानों का आधार नम्बर गलत होने के कारण अथवा आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल पा रहा है, वे किसान उक्त ब्लाक स्तर स्थिति बीज गोदाम परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में आधार कार्ड, बैंक खाता व अन्य विवरण के साथ पहुंच कर अपना डाटा ठीक करायें और जिन किसानों को योजना की कम से कम एक किश्त प्राप्त हो चुकी है किन्तु आधार संख्या या नाम गलत होने के कारण अगली किस्तें नहीं मिल पा रही है, ऐसे किसानों का बैंक अभिलेखों में अंकित पता, संबंधित बैंक शिविर में उपस्थित बैंक कर्मी से प्राप्त करते हुए बीज गोदाम प्रभारी द्वारा डाटा मौके पर ठीक कराया जायेगा और उप कृषि निदेशक प्रतिदिन अनिुश्रवण करते हुए संशोधन हेतु की जा रही कार्यवाही पर निरन्तर नजर रखेगें तथा सभी लम्बित प्रकरणों का समाधान तीन दिन में कराना सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि समाधान दिवस का संचालन कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी द्वारा किया जायेगा, जिसमें ब्लाक के कृषि रक्षा पर्यवेक्षक होगें और राजकीय बीज भण्डारों पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर कम्प्यूटर व लैपटाप के साथ तीनों दिवसों में उपस्थित रहेगें, शिविर के नोडल सहायक विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारियों को पर्यवेक्षीय अधिकारी बनाया गया है। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों, पर्यवेक्षणीय व नोडल अधि कारी, खण्ड विकास अधि कारी तथा अन्य सम्बन्धित ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि समाधान दिवस की मानीटरिंग लगा तार करते रहें और किसी भी समस्या का स्थनीय निस्तारण कराते हुए शतप्रतिशत डाटा संशोधन कार्य पूर्ण करायें।

Next Post

पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन ने शहीद हुए किसानों के प्रति शोक सभा का किया आयोजन

(सौरभ […]
👉