(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खालिकपर कला गांव निवासी युवक ने गांव के ही लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है उक्त गांव निवासी काली दीन पुत्र बाबूलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके पिताजी द्वारा बनवाया गया मकान व्यापार करने के लिए गांव निवासी एक युवक को किराए पर दिया गया था परंतु पिता की मृत्यु के पश्चात बीते 22 सितंबर को विपक्षी द्वारा चोरी-चोरी नींव खोदकर उस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करना शुरू कर दिया जब हमें जानकारी हुई तो हमारी पत्नी मौके पर गई तो उसे गाली व जाति सूचक गालियां देते हुए मारा-पीटा और वहां से भगा दिया वही प्रभारी कोतवाल राम राज कुशवाहा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
युवक ने लगाया मारपीट का आरोप
Read Time1 Minute, 21 Second