सहकारिता मंत्री अध्यक्षता में कैसरगंज में आयोजित हुआ गरीब कल्याण मेला। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये गये पात्र लाभार्थी
(नन्द कुमार कस्यप) बहराइच 25 सितम्बर। शासन के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। ब्लाक मुख्यालय कैसरगंज पर आयोजित गरीब कल्याण मेले का मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर गरीब कल्याण मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आज का दिन विशेष है क्योंकि समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत रहे पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलते हुए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा व पार्टी पदाधिकारी सुवेद वर्मा द्वारा गरीब कल्याण मेले के उद्देश्य, पं. दीन दयाल उपाध्याय के जीवन आदर्शों तथा प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। जबकि उप जिलाधिकारी कैसरगंज, सहायक श्रम आयुक्त, डीसी मनरेगा इत्यादि अधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में विभाग से जुड़ी योजनाओं के बारे में मौजूद जनसमूह को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
गरीब कल्याण मेले के अवसर पर वृद्धावस्था पेंशन के 10 लाभार्थियों को स्वी कृति-पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालय के 06 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत 03 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, 05-05 को स्मार्ट छड़ी व कान मशीन, 03 कृषकों को स्प्रे मशीन, 05-05 को सरसो व मसूर बीज के मिनी किट, फसल बीमा योजनान्तर्गत 02 कृषकों को क्षतिपूर्ति धनराशि के चेक, 02 श्रमिकों को कन्या विवाह हेतु सहायता राशि एवं ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 05 लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर, 05 कार्डधारकों राशन वितरण, किसान दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत 02 हिताधिकारियों को रू. 05-05 लाख की सहायता के चेक, 08 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, 11-11 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सी.एच.सी. कैसरगंज के 21 व विकास विभाग के 02 कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजयकान्त मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख इ. संदीप कुमार सिंह विसेन, मण्डल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, बुधिसागर गुप्ता, अजय सिंह, मनोहर लाल वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन सहित सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में बीडीओ रवि शंकर प्रधान ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जन समूह का आभार ज्ञापित किया।
इसी प्रकार जनपद के अन्य ब्लाक मुख्यालयों पर भी गरीब कल्याण मेला आयोजित कर अमजन का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण तथा कोविड टीकाकरण, सभी प्रकार के ऋण वितरण के साथ-साथ कृषि संयत्रों का वितरण, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाध्मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पेयजल तथा उज्जवला-2 योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन शिविर, खाद्य सुरक्षा अन्तर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण तथा गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजनाओं के साथ-साथ धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया।
जनपद के विकास खण्ड मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक आयोजित हुआ गरीब कल्याण मेला
Read Time6 Minute, 39 Second