एडीएम व प्रसाशनिक टीम ने किया कदौरा तालाब का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 46 Second

’कदौरा तालाब में गंदगी देख एडीएम ने जताई नाराजगी रिपोर्ट डीएम को सौंपने की दी हिदायत’
’जलकुंभी सफाई सहित सौंदर्यीकरण रूप देने के दिए सख्त निर्देश
(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन। सदर तालाब में साफ सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य के सिलसिले में प्रसाशनिक अमले के एडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया जिनके द्वारा तालाब में फैली जलकुंभी देख सख्त नाराजगी जताई गई एव कार्य की गति धीमी बताकर सख्त निर्देश दिए गए एव हिदायत दी गई कि उक्त रिपोर्ट आख्या डीएम को सौंपी जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा सदर तालाब निरीक्षण हेतु गुरुवार को एडीएम पूनम सचान व एसडीएम नमामि गंगे द्वारा जारी कार्य कर स्थिति का जायजा लिया गया जहां तालाब पानी मे फैली गंदगी देख एडीएम द्वारा सख्त नाराजगी जताई गई एव निर्देश दिया कि उक्त सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य कच्छप गति से किया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आख्या जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
वही उनके द्वारा नाला व अन्य कार्य के बारे में जानकारी ली गई जिन्हें चेयरमैन जमीर आलम द्वारा बताया गया कि नाला निर्माण कार्य जारी है व बारिश के कारण तालाब से निकाला गया पानी वापस भर गया है एव इसी वजह से जलकुंभी की सफाई में विलम्भ हो गया लेकिन अतिशीघ्र अधिशाषी अधिकारी से कहकर उक्त गंदगी को हटाया जाएगा। एव अन्य कार्य जारी है साथ ही जलकुंभी को जल्द ही साफ कराया जाएगा वही एडीएम द्वारा निर्देश देते हुए कहा कि तालाब पर जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां तालाब के किनारे सीमा में एंगल रस्सी आदि बांध कर व्रक्षारोपण किया जाए साथ ही शीघ्र ही जल कुंभी की सफाई कर तालाब के इर्द गिर्द अतिक्रमण व गंदगी को दूर किया जाए।
मौके पर तहसीलदार बलराम गुप्ता व प्रसाशनिक टीम सहित नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस अधीक्षक व पुलिस कर्मियों का सार्वजनिक सम्मान

(प्रदीप […]
👉