एक ही कक्ष में परीक्षा के दौरान कोविड नियमो का उल्लंघन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 53 Second

ये है कदौरा ब्लाक न कोई विज्ञप्ति न प्रचार और गुप्त तरीके से करवा दी गई परीक्षा
(मोनू शर्मा) कदौरा/ जालौन 22 सितंबर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सरकार से स्वयं सहायता समूह महिलाओ में भेदभाव प्रक्रिया से लेकर गरीब एव पिछड़े तबके की महिलाओ में आपत्ति है जहां विभागीय कुछ पदाधिकारियों द्वारा अपने चहेतों को ही सिर्फ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है बाकी समूह अपने उत्थान को लेकर बाट जोहते नजर आ रहे है। आजीविका मिशन अंतर्गत समूह महिलाओ व उनके परिजनों के लिए सरकार द्वारा जो भर्ती निकाली भी जा रही है। उन्हें गुप्त रखकर ही सिर्फ चहेतों को अवसर प्रदान किया जा रहा है। कदौरा में बिना विज्ञप्ति व प्रचार के गुप्त तरीके से करवाई गई सीरपी ईपी पद की परीक्षा में कुछ महिलाओ द्वारा आपत्ति जताई गयी।
गौरतलब हो कि विकास खंण्ड कदौरा में संचालित एस वी ई पी स्कीम के संचालन के लिए 20 समुदाय संदर्भ व्यक्ति उद्यमिता (सी आर पी ई पी ) की नियुक्तियों के लिए बुधवार को कदौरा के बी आर सी केंद्र में परीक्षा करवाई गई जिसमें 20 रिक्त पदों के लिए कुल 84 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था पूरे ब्लाक क्षेत्र से आवेदन मांगे गए थे लेकिन आजीविका मिशन के ब्लाक कर्मचारियो के द्वारा न ही कोई विज्ञप्ति दी गई और न ही इसके लिए कोई प्रचार प्रसार किया गया इन 20 पदों की नियुक्ति पर जो चयन होगा उन्हें मानदेय के अलावा इंसेंटिव भी मिलेगा जिससे इन नियुक्तियों पर सवालिया निशान उठ रहे है। क्योकि रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए इतने कम संख्या में आवेदनों का आना और गुपचुप तरीके से आवेदन पत्रों को जमा करके परीक्षा करवाई जा रही है परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का भी पाठ नही पढ़ाया गया न ही शारीरिक दूरी और न ही किसी के चेहरे पर मास्क था एक ही कक्ष में अभ्यर्थियों को बैठाकर परीक्षा करवाई जा रही है कुछ युवतियों ने आरोप लगाया कि अधिकतर परीक्षा दे रही युवतियां एक ही जाति से है तो ऐसे में परिदर्शिता कैसे संभव है और सही मायनों में तो जिसका चयन होना था उसका हो चुका है ये तो सिर्फ खाना पूर्ति विभाग की तरफ से करवाई जा रही है वही डी डी एम नवल किशोर का कहना है कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और पार दर्शी तरीके से करवाई जा रही है इसमें उन्ही को आवेदन करना था जिनके परिवार का कोई सदस्य सहायता समूह में है जितने लोगो ने आवेदन किया था वह सभी उपस्थित है और 20 का चयन होना है। इस मौके पर बी आर सी अध्यक्ष सजन देवी सचिव बबली देवी , ई डी आई मेंटर रवि शेखर मौजूद रहे।

Next Post

E-PAPER 25 SEPTEMBER 2021

Click […]
👉