जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने किया केला प्रक्षेत्र का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 55 Second

(प्रदीप यादव) बहराइच 22 सितम्बर। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ द्वारा वि.ख. चित्तौरा ग्राम बारापत्थर का भ्रमण कर विगत वित्तीय वर्ष में प्रगतिशील कृषक मो. अजमल के खेत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 2.0 हैक्टर क्षेत्रफल में केला टिश्यू कल्चर प्रजाति-.ग्रेण्डनैन, के क्षेत्र विस्तार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया वर्तमान में केला की विक्रय हेतु कटाई हो रही है। कृषक द्वारा फसल की सिंचाई ड्रिप पद्धति (माइक्रोइरीगेशन) द्वारा की गई है जिससे कृषक की इकाई लागत में काफी कमी आई और ड्रिप के माध्यम से केला में आवश्यक पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म कृषि रक्षा रसायनों के प्रयोग से गुणवत्ता में भी काफी वृद्धि हुई है। कृषक द्वारा केला का विक्रय जनपद के अतिरिक्त अन्य व्यापारियों को भी किया जा रहा है।
निरीक्षण में यह भी ज्ञात हुआ कि कृषक द्वारा इस वर्ष भी केले पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें वर्षा के कारण प्रक्षेत्र में पानी भर गया है। कृषक द्वारा बताया गया कि प्रक्षेत्र का पानी दो से तीन दिन में सूख जायेगा। प्रगतिशील कृषक ने बताया कि केला पौध का रोपण बेड पर होने के कारण नुकसान की कोई सम्भावना नही हैं।

Next Post

छात्रावृत्ति डाटा तत्काल अग्रसारित करें शिक्षण संस्थाएं-जिलाधिकारी

(मनीष […]
👉