(मोनू शर्मा) कोंच(जालौन) मंगलवार को दोपहर के समय करीब साढ़े बारह बजे मोहल्ला लाजपत नगर में सब्जी मंडी के मुहाने पर अपनी खिलौनों की दुकान पर बैठी चंदप्रकाश सैनी की 22 बर्षीय बेटी आकांक्षा पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा एसिड अटैक की घटना में 30 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं।जनपद के बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संयुक्त नेतृत्व में जिले के तेजतर्रार पुलिस इंस्पेक्टरों व महिला पुलिस कर्मियों के अलावा एसओजी, सर्विलांस, स्वाट, फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से लेकर नगर भर में अलग अलग स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी घटनास्थल के आसपास मौजूद रहकर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल अभी तक उक्त घटना का जरा सा भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है और न ही इस एसिड अटैक का कोई ठोस कारण ही निकल कर सामने आ सका है जिससे पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में पसीना आ रहा है।
बुधवार को दर्पण जनकल्याण समिति के सदस्यों ने घटना के विरोध में मार्च निकाला और एसडीएम अंकुर कौशिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में साफ कहा कि अगर आरोपियों को चार दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया गया तो समिति के सदस्य आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान समिति के प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे, मधुर गर्ग, आशुतोष, सनी मंसूरी, अभिषेक तिवारी, आकाश उदैनिया, राजेश यादव, पुनीत पाटकार, अभय दांतरे, महेंद्र राठौर, सुनील, पारस वर्मा, रजत उपाध्याय, ऋतिक याज्ञिक, धीरज, करणप्रकाश, दीपक सोनी, कृष्णकांत, सलमान आदि मौजूद रहे। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्यों ने भी स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर सांकेतिक धरना दिया जिसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन सीओ जालौन विजय आनंद को सौंपकर पीड़ित परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने व आरोपी युवकों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। मिशन के सदस्यों ने ज्ञापन में कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई में विलंब हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रविकांत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह, नीरज,आशीष, मानवेन्द्र, दीपेश, प्रदीप, अंकित आदि मौजूद रहे। गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुईं गिरोह की महिलाओं ने सीएम के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर आरोपी युवकों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिलाओं ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर अराजक युवकों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
एसिड अटैक की घटना के खुलासे में जी जान से जुटी पुलिस ने पीड़ित युवती के मोहल्ले सहित नगर के अलग अलग स्थानों से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे लगातार पूछताछ कर छोटी से छोटी जानकारी जुटाई जा रही है।तेजाबी हमले की शिकार युवती के भाई और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। सर्विलांस व सीसीटीवी के माध्यम से जो भी निशाने पर आ रहे हैं पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, हिरासत में लिए गए लोगों के परिजन भी कोतवाली के बाहर डेरा डाले हुए हैं।
एसिड अटैक में चेहरे का एक हिस्सा, गर्दन, सीना और हाथ झुलस जाने के बाद झांसी मेडिकल कॉलिज रेफर की गई युवती की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रही है। युवती के पिता की मौजूदगी में चिकित्सकों द्वारा युवती का समुचित उपचार किया जा रहा है।
बुधवार को सीओ उरई संतोष कुमार ने सर्विलांस, स्वाट, एसओजी व फोरेंसिक टीम सहित महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी, एसएचओ जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अनिल कुमार, रामकरण सिंह, दरोगा योगेश पाठक, मोहम्मद आरिफ, रवि मिश्रा, रामवीर सिंह समेत सर्किल के सभी थानों के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियोंध्कर्मियों के साथ मिलकर घटनास्थल का दूसरे दिन भी मुआयना किया और आसपास रहने वाले लोगों के घरों में जाकर पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।वहीं शाम के समय अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे में लगीं टीमों के सदस्यों से कोतवाली में बैठकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधायक मूलचंद्र निरंजन ने घटना वाले दिन मंगलवार की रात घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आरोपी युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर पीड़ित युवती को न्याय दिलाने हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों से वार्ता की है और निश्चित रूप से आरोपी युवकों को कड़ा दंड दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि पीड़ित युवती की हर स्तर पर पूरी मदद की जाएगी। इस दौरान भाजपा की जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, दीपक मिश्रा, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
कोंच युवती एसिड अटैक मामलाः कोंच में मामले की जांच सीओ उरई को सौंपी,चार टीम गठित
Read Time7 Minute, 7 Second