धर्म का बेष बदलकर कर रहा है धन की उगाही

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 34 Second

(अशफी खान) प्रयागराज। धर्म का बेष बदलकर कर रहा है धन की उगाही एक व्यक्ति बहुत बड़ा घोटाला किया नाम अंसार अली पुत्र अहमद उल्ला निवासी गिरधरपुर गढ़ी पोस्ट कड़ा कौशांबी.. का रहने वाला व्यक्ति धर्म का मुखौटा बदल कर घोटाला कर रहा है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले मिल रही है इस व्यक्ति के का कार्य लोगों को सिर्फ बेवकूफ बनाकर उनसे पैसा लूटने का है 50 से अधिक किसान की जमीन बेचचुका है और लोगों को यह व्यक्ति आए दिन लोगों से अलग अलग तरीके से धन की उगाही करने में माहिर हो गया है ऐसे मामले आज के समय में अधिकतर सोशल मीडिया में चल रहे हैं जैसा कि इस व्यक्ति ने पूरी तरीके से समाज में गंदगी फैला रखी ऐसे फ्राड़ व्यक्तियों से लोग आजिज आ चुके हैं क्योंकि साफ-सुथरे छवि के लोगों को ऐसी ऐसी कंपनियां अपने चंगुल में फंसा कर बड़े-बड़े घोटाला कर रही हैं मगर पुलिस प्रशासन हाथ पे हाथ रख कर बैठा हुआ है जमीन का कारोबार कब्जा करवाना फर्जी प्रॉपर्टी बेचना आदि ऐसे बहुत से काम है जो प्रयाग राज जनपद में दलालों द्वारा किया जाता है इसके पीछे बड़े बड़े हाथ होते हैं जो कि ऊंचे पर बैठकर यह कार्य करवाते हैं और बड़े समझदारी से लोगों के साथ ठगी कर जाते हैं इसमें परेशान होता है तो बेरोजगार गरीब तबके का आदमी जिसमें या फ्राड़ करते हैं और थाना चैकी में पक्की बेहतरीन सेटिंग होती है जिससे कि इसका पैसा यह लूटते हैं उनकी शिकायत लेकर जब लूटा हुआ आदमी थाने व चैकी जाता है उसकी कोई सुनवाई नहीं होती क्योंकि यह दलाल पहले से ही चैकी व थानों को खरीद लेते हैं अधिक रुपए देकर इसलिए दलालों का मन बढ़ गया है और दलालों का तांडव मचा हुआ है बड़ी खबर प्रयागराज से सूत्रों के हवाले से मिल रही है की फर्जी कामों मैं सबसे अधिक प्रयाग राज आगे जा रहा है जैसे कि प्लांट कब्जा कर लेना मकान कब्जा कर लेना आदि काम क्या बड़े-बड़े दलालों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें की आशंका है पुलिस प्रशासन पूरा पूरा साथ दे रही है और पूरा पूरा सहयोग कर रही है तो कैसे मान लिया जाए कि विकसित होगा भारत विकसित होगा देश कैसे मिलेगा न्याय कैसे खत्म होगा अन्याय क्या बहुत बड़ा सोचने का विषय है आखिर कैसे इस आदमी ने अपना बंदूक का फर्जी लाइ सेन्स बनवा लिया जिसकी सूचना पलीस को भी है हालाँकि अधिकारी ने थाने में बंदूक जमा करवा ली परंतु सोचने का बड़ा मुद्दा है आखिर बना कैसे सोचकर विचार विमर्श करने का विषय है।

Next Post

बीकेटी में हुआ प्रधानमंत्राी आवास पर संवाद के कार्यक्रम का आयोजन

(सौरभ […]
👉