Read Time1 Minute, 30 Second
Sep 22, 2021
विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’ डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज हो गई है।अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मेरी आने वाली एक्शन-थ्रिलर, डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी।’’ फिल्म की रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है।
मुंबई।अभिनेता विद्युत जामवाल ने बुधवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘सनक’ डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है और इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह, ज़ी स्टूडियोज और सनशाइन पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मेरी आने वाली एक्शन-थ्रिलर, डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी।’’ फिल्म की रिलीज तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और रुक्मिणी मैत्रा भी नजर आएंगे।