(धर्मेन्द्र सिंह) रुहरदोई। सण्डीला में एक से बढ़कर एक दिग्गज नेता व समाजसेवी हैं, पर इस कस्बे और आसपास के क्षेत्रों की हालत बहुत दयनीय है। सरकार द्वारा सड़कों की मरम्मत व निर्माण के भले की बड़े बड़े दावे किए जा रहे हों पर यहां की सड़कें जानलेवा बन गई हैं। सण्डीला कस्बे की मुख्य सड़क जिस पर कोतवाली, रेलवे स्टेशन भी स्थित है, चलने लायक नही बची। बड़े बड़े गड्ढे न जाने किस गड्ढे में गिरकर राहगीर घायल हो जाएं, पर कोई पुरसाहाल नही। उधर सण्डीला से उन्नाव जाने वाला मार्ग जिले की सीमा तक तालाब में तब्दील हो गया है। रोड पर करीब 03 फुट से भी गहरे गड्ढे मौत का सबब बन रहे हैं। ये तस्वीर भी उसी मार्ग की है, जिससे सरकार के विकास कार्यों की हकीकत से आप रूबरू हो रहे हैं। हैरानी वाली बात ये है कि मुख्य मार्गों के जर्जर अवस्था मे होने के बावजूद यहां के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व सभी दिग्गज मौन हैं।
सण्डीला के दिग्गजों की असलियत उजागर करती यहाँ की सड़कें
Read Time1 Minute, 22 Second